BRABU UG PG Exam Calendar 2023: बिहार यूनिवर्सिटी का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी, यहां जानिए परीक्षा तिथि से लेकर रिजल्ट तक सब कुछ

BRABU UG PG Exam Calendar 2023 Out: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक और पीजी सत्र को नियमित करने और परीक्षाओं का आयोजन Time पर कराने से लेकर परिणाम जारी करने तक बिहार शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू की है। BRABU UG PG Exam Calendar 2023-24 Released

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

राज्यपाल के आदेश से शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने परीक्षा व परिणाम जारी करने की तिथि निर्धारित कर दी है। सिलेबस पूरा करने के लिए अवकाश के दिन भी कक्षाएं संचालित करने, पठन पाठन की अवधि एकेडमिक आवर्स लागू करने का निर्देश दिया गया है। BRABU UG PG Exam Calendar 2023

कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश

कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित कराने और इससे कम उपस्थिति होने पर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं कराने को कहा गया है। जहां शिक्षकों की कमी हो वहां अतिथि शिक्षकों की सहायता से कोर्स पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।

बिहार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया है कि एकेडमिक कैलेंडर का शत-प्रतिशत अनुपालन करने व शैक्षणिक सत्र को पूराकरने के लिए आवश्यकता अनुसार Syllabus और Exam Calendar को कंडेन्स किया जा सकता है।

बिहार यूनिवर्सिटी का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी : BRABU UG PG Exam Calendar 2023

सत्रकोर्स का नामपरीक्षा प्रारंभ
होने की तिथि
परीक्षाफल जारी
करने की तिथि
2020-23स्नातक पार्ट-304/08/202304/10/2023
2021-24स्नातक पार्ट-206/07/202306/09/2023
2022-25स्नातक पार्ट- 104/07/202304/09/2023
2021-23PG 2nd Sem.08/09/202308/11/2023
2021-23PG 3Rd Sem.08/09/202308/11/2023
2021-23PG 4th Sem.08/12/202308/02/2024

सितंबर से नवंबर के बीच पीजी द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

विभाग की ओर से दिए गए आदेश में परीक्षा और परिणाम जारी करने की तिथि भी निर्धारित की गई है। इसमें आठ सितंबर से आठ नवंबर के बीच पीजी सत्र 2021-23 के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम जारी करने का आदेश दिया है। BRABU UG PG Exam Calendar 2023

इसके चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम अगले वर्ष आठ फरवरी तक जारी करने को कहा गया है। वहीं स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम चार सितंबर तक जारी करना है। बता दें कि इसकी परीक्षा अभी चल रही है। BRABU UG PG Exam Calendar 2023

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here