BPSC 68th Apply Online 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की ओर से 68वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 25 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है। बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है।
ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस साल इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 281 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। BPSC 68th Apply Online 2022
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
Vacancy Details
BPSC की ओर से जारी Official Notification के अनुसार कुल 281 पदों पर भर्ती होगी। बता दें की जिसमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित यानि Reserve हैं. इनमें Bihar Govt. के विभिन्न विभागों के अलग-अलग पद शामिल हैं. पूरी वैकेंसी डिटेल भर्ती के Official Notification से देखी जा सकती है। BPSC 68th Apply Online 2022
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एसएससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार व बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
BPSC 68th Apply Online 2022 – ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद BPSC 68th Pre Exam Online Form 2022 के लिंक पर जाएं।
- स्टेप 4: अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन पूरी करें
- स्टेप 5: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
आवेदन के दौरान जरूरी बातें
- उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शुल्क वगैरह डिटेल्स से संतुष्ट होने के बाद ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करें ऑनलाइन आवेदन में दिया गया ईमेल, मोबाइल नंबर व यूजर नेम एवं पासवर्ड को अपने पास संभालकर रख लें। BPSC 68th Apply Online 2022
- अपलोड किए गए फोटो व हस्ताक्षर साफ साफ दिख रहे हो। फोटो व हस्ताक्षर का फॉर्मेट जेपीजी जेपीईजी होना चाहिए। हस्ताक्षर फोटो का साइज 15 केबी और खुद की फोटो का साइज 25 केबी से ज्यादा न हो।
- आवेदन करते समय जो फोटो अपलोड कर रहे है, उसके कम से कम पांच कॉपिया अपने पास सुरक्षित रख लें। जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे ही जमा कराएं।
- अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को सब्मिट करने के बाद उसी समय फिर से लॉग इन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download Filled Application Section से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो कॉपिया जरूर प्रिंट ले लें।
- यह सुनिश्चित कर लें कि इसके हरेक पेज पर Registration Number, Bar Code और Submitted Application नंबर छपा है कि नहीं ये सभी इस पर होने चाहिए।
- कोई भी समस्या होने पर आयोग की हेल्पलाइन 9297739013 पर कॉल कर सकते हैं। BPSC 68th Apply Online 2022
बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम
इस बार बीपीएससी 68वीं पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे दो घंटे मिलेंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को इसमें पास किया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवार मेन्स में बैठेंगे। BPSC 68th Apply Online 2022
मुख्य लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी
इसमें दो अनिवार्य विषय होंगे- पहला सामान्य हिंदी 100 अंक इस विषय में 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। लेकिन मेरिट लिस्ट में इसके अंक नहीं जुड़ेंगे। दूसरा सामान्य अध्ययन (पेपर और पेपर 2) प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा।
इसमें अलावा हर अभ्यर्थी को एक ऑप्शनल (वैकल्पिक) विषय चुनना होगा जिसका पेपर 300 अंकों का होगा। जॉप्शनल विषयों की लिस्ट नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी।
BPSC 68th Apply Online 2022 : Click Here
Notification Download : Bihar BPSC 68th Prelims Exam 2022 Notification
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here