Bipin Rawat Chopper Crash : भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS चीफ विपिन रावत भी थे सवार

Bipin Rawat Chopper Crash :तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि CDS बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे. अभी तक तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे.

तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, सभी को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया

ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. इनमें से दो की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, सभी को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है.  जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे. 

ये उन लोगों की लिस्ट है, जो दिल्ली से सुलूर तक सीडीएस बिपिन रावत के साथ सफर कर रहे थे. हालांकि, ये कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि इनमें से कितने लोग उस वक्त उस हेलिकॉप्टर में मौजूद थे.  

खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ

अभी तक इस हेलिकॉप्टर क्रैश से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. अभी घायल लोगों को पास में ही मौजूद सेना के वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. 

Mi-17V5 हेलिकॉप्टर जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद

इस हादसे पर वायुसेना का भी आधिकारिक बयान आ गया है. वायुसेना के मुताबिक, Mi-17V5 हेलिकॉप्टर जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, उसका कुन्नूर में एक्सीडेंट हो गया है. 

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here