Bihar Police Recruitment 2023: बिहार पुलिस मे होने जा रही 75 हजार पुलिसकर्मियों की बंपर भर्ती, जाने कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police Recruitment 2023

Bihar Police Recruitment 2023 : बिहार में बिहार पुलिस की 75 हजार 543 पुलिसकर्मियों के खाली पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है।

विभाग ने पुलिस मुख्यालय से पुलिस बल में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रोस्टर क्लियरेंस का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। Bihar Police Recruitment 2023 इसके बाद 31 मार्च तक रोस्टर क्लियरेंस के साथ नियुक्ति के लिए आरक्षी चयन पर्षद को यह उपलब्ध कराया जाएगा।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

Bihar Police Recruitment 2023: कई अहम मुद्दों की समीक्षा की गई

पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के आलोक में कई अहम मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि राज्य में अभी प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 115 – 120 पुलिस बल का अनुपात है, जिसे बढ़ाकर 160-170 करना है।

जनसंख्या के अनुपात में 48 हजार 447 पदों पर सीधी नियुक्ति

इसके लिए डायल – 112 के पहले चरण के लिए 7808 और दूसरे चरण के लिए 19 हजार 288 पदों का सृजन किया गया है। Bihar Police Recruitment 2023 इसके अलावा बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में 48 हजार 447 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए पदों का सृजन किया गया है।

नए नियुक्त पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए भी संस्थानों की क्षमता बढ़ाने का निर्देश एडीजी प्रशिक्षण को दिया गया है।

ये भी पढ़ें India Post GDS Result 2023 Declared: इंडिया पोस्ट जीडीएस का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

विशेष शाखा में 50 प्रतिशत स्थायी बहाली

बिहार पुलिस की विशेष शाखा में 50 प्रतिशत स्थायी बहाली होनी है। गृह विभाग ने विशेष शाखा में होने वाली इस नियुक्ति के लिए भी अविलंब प्रस्ताव मांगा है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी और विशेष शाखा के एडीजी को निर्देश दिया गया है । Bihar Police Recruitment 2023

112 के दूसरे चरण में हो रही देरी पर भी आपत्ति जताई

गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत शुरू किए गए डायल – 112 के दूसरे चरण में हो रही देरी पर भी आपत्ति जताई।Bihar Police Recruitment 2023 कहा कि परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के समय ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में इसे शुरू करने का निर्देश दिया था मगर अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी।

दूसरे चरण का डीपीआर भी अभी तक नहीं मिला है, जिसे एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने लंबित कांडों की जांच में तेजी लाने का निर्देश देते हुए इसके लिए सीआइडी को अलग से एसओपी बनाने का निर्देश दिया है। Bihar Police Recruitment 2023

ये भी पढ़ें BPSC 68TH PT RESULT : अभी अभी आई बड़ी खबरे! 20 मार्च के पहले जारी होगा बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

मुख्यालय को सिस्टम विकसित करने का टास्क

साइबर अपराध, एससी-एसटी के विरुद्ध अपराध और सांप्रदायिक अपराध से जुड़े कांडों की जांच पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पुलिस गश्ती की मानीटरिंग के लिए भी पुलिस मुख्यालय को सिस्टम विकसित करने का टास्क दिया गया है। Bihar Police Recruitment 2023

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार सरकार की सभी सरकारी नौकरी की अपडेट्स पाने हेतु ज्वॉइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here