Bihar B.Ed CET Admit Card 2023 : 8 अप्रैल को होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, इस दिन को जारी होगा एडमिट कार्ड, यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

Bihar B.Ed CET Admit Card 2023 : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी- बीएड-2023 ) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आठ अप्रैल को होनी है।

अभ्यर्थी 30 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह जानकारी सोमवार को लनामिविवि में आयोजित बैठक में दी गयी।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

प्रवेश परीक्षा एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर राज्यभर के 14 सहभागी विवि के नोडल पदाधिकारियों की बैठक कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आइक्यूएसी सभागार में हुई। बैठक में सीईटी-बीएड को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी नोडल पदाधिकारियों को दी गई।

प्रश्न- पुस्तिका के लिफाफ पर वीक्षक एवं परीक्षार्थी का भी हस्ताक्षर

कुलपति ने सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी केंद्र के परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों की उपस्थिति में ही इस बार प्रश्न पुस्तिका खोलकर वितरित किया जाएगा। प्रश्न- पुस्तिका के लिफाफ पर वीक्षक एवं परीक्षार्थी का भी हस्ताक्षर होगा ।

कोई भी केंद्राधीक्षक अपने कार्यालय में प्रश्न- पुस्तिका का पैकेट नहीं खोल सकेंगे। प्रो. सिंह ने कहा कि आप लोगों के सक्रिय सहयोग से पूर्व की सीईट- बीएड परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ था।

इस वर्ष भी आप सभी का उसी प्रकार का सहयोग मिलेगा। प्रवेश परीक्षा में जितनी छात्रों की परीक्षा होती है, उतनी ही परीक्षा कार्यों में संलग्न व्यक्तियों की होती है।

ये भी पढ़ें BRABU TDC Part-3 Result: स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की एक लाख कॉपियों की जांच पूरी, यहां जाने कब जारी होगा रिजल्ट

नोडल पदाधितारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के दिशा-निर्देश में ही कार्यों को संपादित

सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करा लेना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, वह भी जब परीक्षा राज्य स्तर की हो। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी अपने स्तर पर निर्णय न लेकर राज्य नोडल पदाधितारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के दिशा-निर्देश में ही कार्यों को संपादित करें।

कुलपति ने परीक्षा पूर्व, परीक्षा एवं परीक्षा बाद कार्यों पर बल देते हुए कहा कि इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना है। नोडल पदाधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग करते रहना है।

परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित हो लें कि परीक्षा की व्यवस्था यथा सिटिंग प्लान, फ्रिस्किंग आदि निर्देशानुसार है कि नहीं। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अमहद ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि परीक्षा की गोपनीयता, पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण संपादन में आपका अहम योगदान रहता है।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन कीजिए

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here