BPSC 68th Prelims Exam 2023 : बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा Prelims Exam की तैयारी पूरी कर ली है। बीपीएससी (BPSC ) कार्यालय में सभी जिलों से आये नोडल ऑफिसर को परीक्षा पद्धति में बदलाव की जानकारी दी गयी।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
परीक्षा संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया
इसमें एडीएम रैंक के इन नोडल अधिकारियों ने मंगलवार को अपने जिले में परीक्षा कार्य से संलग्न अधिकारियों को परीक्षा पद्धति में बदलाव के साथ-साथ उन्हें नयी परीक्षा पद्धति की विशेषता और इसके संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। BPSC 68th Prelims Exam
11 बजे के बाद अभ्यर्थियों का नहीं होगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे सुबह से प्रवेश दिया जायेगा। BPSC 68th Prelims Exam 2023 परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा 12 बजे शुरू होगी. इसके लिए प्रवेश 11 बजे तक ही दिया जायेगा।
अभ्यर्थी के समक्ष ही ओएमआर शीट को सील किया जायेगा।
परीक्षा दो बजे समाप्त होगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी के समक्ष ही ओएमआर शीट को सील किया जायेगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी।
805 परीक्षा केंद्रों पर 4.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होगी
12 फरवरी को आयोजित यह परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रदेश के 805 परीक्षा केंद्रों पर 4.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 1.50 लाख लड़कियां और सात हजार दिव्यांग परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। BPSC 68th Prelims Exam 2023 परीक्षा के लिए 28 जनवरी से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं. रिक्तियों की कुल संख्या 324 है। BPSC 68th Prelims Exam
पटना में बनाये गये 59 केंद्र, शामिल होंगे 39 हजार परीक्षार्थी
पटना में 39033 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा शहर में ही आयोजित की जायेगी. अन्य जिलों में भी इस बार अधिकतर सेंटर जिला मुख्यालय में ही दिये गये हैं।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जायेगा। BPSC 68th Prelims Exam 2023 OMR शीट पर व्हाइटनर या इरेजर चलाने पर भी निगेटिव मार्किंग है। इन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना भी मना है।
कदाचार में पकड़े जाने पर पांच साल तक नहीं दे पायेंगे परीक्षा
अभ्यर्थी किसी भी तरह की अफवाह फैलाते पकड़े गये, तो उन पर कार्रवाई होगी। उन्हें तीन साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा। BPSC 68th Prelims Exam 2023
सभी स्टेट बोर्ड व यूपीएससी को भेज दी जायेगी। वहीं, कदाचार के आरोप में पकड़े गये अभ्यर्थियों को पांच साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा। BPSC 68th Prelims Exam
68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना
- इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है। परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।
- परीक्षार्थियों को 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। BPSC 68th Prelims Exam
- उक्त परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति एवं Negative Marking की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ½ (एक चौथाई) अंक घटाया जायेगा। Marker/White Fluid/ Blade / Eraser को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है, इसका प्रयोग OMR Answer Sheet में करने पर एक चौथाई (% or 0.25) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा।
- परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है में मोबाईल फोन, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, Smart Watch आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के Electronic सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा।
- कदाचार में लिप्त पाये जाने / परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री के साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।
बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना pic.twitter.com/vASvAE8TY7
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) February 9, 2023
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
सभी सरकारी नौकरी की अपडेट्स पाने हेतु ज्वॉइन कीजिए
Join WhatsApp – Click Here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join Telegram Group – Click here